बुलंदशहर: DIG कलानिधि नैथानी ने थानेदार का ‘मंडप’ स्वागत देख नाराज, टैंट खुद हटवाया
#Bulandshahr #UPPolice #gbntodat
उत्तर प्रदेश के मेरठ रेंज DIG कलानिधि नैथानी आज बुलंदशहर जिले के खुर्जा कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे। थानेदार ने DIG के स्वागत के लिए थाने को मंडप की तरह सजा दिया, लेकिन ये दृश्य देखकर DIG नाराज हो गए। उन्होंने पहले टैंट उतरवाया, फिर निरीक्षण शुरू किया। इस दौरान पुलिसकर्मी खुद टैंट हटाते नजर आए। #gbntoday #Bulandshahr #UPPolice #DIGKalanidhiNaithani #PoliceInspection #UPNews #LawAndOrder #BreakingNews