सुंदर नगर: सुंदरनगर से बस में सफर कर रही महिला के सूटकेस से लाखों रुपये के सोने और चांदी के आभूषण चोरी, प्रवासियों पर जताया शक
पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत एक महिला के बस में सफर के दौरान उसके सुटकेस से सोने व चांदी के आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है।महिला ने आरोप लगाया कि बस में उसके साथ पाँच अज्ञात युवक प्रवासी लोग भी बस में बैठे थे, जो उसके सुटकेस के पास ही बैठे ने आभूषण चोरी किये और बस से नीचे उतर गए।dsp भारत भूषण गुरुवार शाम 4 बजे बताया कि cctv फुटेज की जांच जारी है।