सादाबाद: मुरसान चौराहे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पलटा लोड़र, टेंपो ड्राइवर बाल-बाल बचा, फुटपाथ दुकानदार को हुआ नुकसान
सादाबाद कस्बे में हाईवे किनारे फुटपाथों पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिससे रोड काफी सकरा हो गया है। मुरसान चौराहे पर जिसके चलते गुरुवार को अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक लोडर टेंपो पलट गया जिससे ड्राइवर बाल बाल बच गया। वही यह टेंपो फुटपाथ पर दुकान लगाए हुए दुकानदार के समान पर पलटा जिससे उसका भी हजारों रुपए का नुकसान हो गया है।