वारिसनगर: वारिसनगर प्रखंड के गोही SDPG हाई स्कूल की छात्राओं ने जिला युवा उत्सव में भाग लिया
शुक्रवार की संध्या लगभग 5:00 बजे SDPG हाई स्कूल के नृत्य शिक्षक राधा रमन ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्तीपुर कपूरी सभागार में जिला युवा उत्सव दो दिवसीय का आयोजन हुआ है जिसमें हाई स्कूल की छात्राओं ने मिथिला की लोकगीत झिझरिया पर अपना प्रस्तुति दी। छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला।