मधुपुर: मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल में टीबी फोरम के गठन को लेकर हुई बैठक
टीबी फोरम का के गठन हेतु अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में बैठक किया गया ।बैठक संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों का टीबी जॉच करने पर चर्चा किया गया। ताकि जॉच में बीमारी पाए जाने पर समय उनका इलाज किया जा सके। यह भी बताया गया कि टीबी मरीज को निःशुल्क दवा प्रदान किया जाता है,साथ ही खान पान हेतु सरकार द्वारा मरीज के खाते में ईलाज अवधि तक 1000 रु मासिक राशि प्रदान किया जा