सुमेरपुर: सुमेरपूर पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध, जवाई बांध से जवाई नदी में पिछले 12 दिनों से लगातार छोड़ा जा रहा पानी
Sumerpur, Pali | Sep 16, 2025 पश्चिम राजस्थान के सबसे बड़े बांध जवाई बांध से पिछले 12 दिनों से जवाई नदी के अंदर छोड़ा जारहा पानी जिसे जवाई नदी किनारे किसानों के कृषि कुँए रिचार्ज हो रहे हैं जिसे क्षेत्र में खुशी की लहर है 5 सितंबर को जवाई बांध के गेट खोलकर नदी में पानी छोड़ा गया था जो 16 सितंबर मंगलवार शाम 5: बजे तक जवाई नदी के अंदर पानी छोड़ा जा रहा है जिस क्षेत्र वासीयो में खुशी की लहर।