मनेंद्रगढ़ वनमंडल के खड़गवां परिक्षेत्र अंतर्गत रतनपुर में हटाए गए अतिक्रमण को लेकर मामला राजनीतिक रूप से गरमाया हुआ है। अतिक्रमण हटाए जाने के बाद एक प्रभावित व्यक्ति ने स्वयं स्वीकार किया कि जिस भूमि पर उसका कब्ज़ा था, उसे कथित रूप से ‘करीमन’ नामक व्यक्ति ने बेचा था। वन विभाग ने इस दावे को गलत बताते हुए कहा है कि वनभूमि की खरीद–फरोख्त कानूनन असंभव है.....