जोगिंदर नगर: फुटरोट ने भेड़ पालकों की चिंता बढ़ाई, जोगिन्दरनगर में आधी आबादी चपेट में, पशुपालन विभाग ने कहा- वैक्सीन उपलब्ध नहीं
जोगिंदरनगर क्षेत्र के भेड़ पालकों के लिए 'फुटरोट' बीमारी पिछले एक दशक से एक गंभीर समस्या बनी हुई है। यह बीमारी लगातार फैल रही है और अब तक क्षेत्र की लगभग 50% भेड़-बकरियों को अपनी चपेट में ले चुकी है। पशुपालन विभाग, बीड के चिकित्सक अधिकारी डॉ.अमित करमानी ने सोमवार दोपहर 1 बजे कि विभाग इस समस्या से अवगत है। लेकिन वैक्सीन की कमी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।