पानीपत: पानीपत से शामली का युवक लापता, नौकरी के लिए आया था; 2 महीने से कोई सुराग नहीं, SP से मिले परिजन
पानीपत के शांति नगर कॉलोनी में रहकर नौकरी करने वाला एक युवक दो माह से लापता है। युवक के परिजनों ने अब पानीपत पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले की गहन जांच कर जल्द कार्रवाई की मांग की है। परिवार का कहना है कि युवक के दोस्तों को उसकी जानकारी है लेकिन वह कुछ नहीं बता रहे।