खैरथल के गवर्नमेंट कॉलेज में शनिवार सुबह 10:00 बजे राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया और मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ NSS के लक्ष्य गीत के साथ हुआ, जिसके बाद स्वयंसेवकों ने जुंबा किया। सभी स्वयंसेवकों ने श्रमदान करते हुए कालेज परिसर की सफाई की। एडवोकेट मुकेश ने कानूनी जागरूकता पर व्याख्यान दिया।