बलरामपुर: हरैया सतघरवा में थाना समाधान दिवस आयोजित, भूमि व मार्ग विवाद के तीन प्रकरण दर्ज, जल्द निस्तारण के दिए गए निर्देश
हरैया सतघरवा थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में सीओ ललिया डीके श्रीवास्तव ने जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान भूमि और रास्ते से जुड़े तीन महत्वपूर्ण प्रार्थना पत्र दर्ज किए गए। भवानियापुर के वीर ने शिकायत दी कि विपक्षी द्वारा उनकी खेत की मेड़ जोत ली गई है, जिससे विवाद पैदा हो गया है। गोपालपुर के बच्चा राम ने आरोप लगाया गली का दबंगों ने कब्जा कर लिया है।