रोसड़ा: बल्लीपुर गांव से 70 वर्षीय वृद्ध लापता, परिजन कर रहे हैं तलाश
शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर उत्तरवारी टोल से बीते 3 अक्टूबर की सुबह लापता है वृद्ध व्यक्ति की पहचान दरभंगा जिला के बहेरी थाना अंतर्गत सझुआर गांव निवासी 70 वर्षीय शैलेंद्र झा के रूप में की गई है वह अपने रिश्तेदार के यहां बल्लीपुर गांव आए थे। ब्रिज व्यक्ति की जानकारी देने के लिए 8677847843