सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर रणथंभौर के नौलखा गेट जोगी महल पर बाघिन रिध्दि के शावक की चहलकदमी
रणथंभौर के नौलखा गेट पर बाघिन रिध्दि के शावक की चहलकदमी रणथंभौर टाइगर रिजर्व के जोगी महल गेट के पास नौलखा गेट पर शाम को बाघिन रिध्दि के शावक की अचानक चहलकदमी देखी गई। जहां गणेश मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियो ने शावक की चहलकदमी का वीडियो कैमरों में कैद किया। वहीं अचानक शावक के दिखाई देने से श्रद्धालुओं में भर का माहौल देखा गया।