अमरपुर: मोहब्बत की आड़ में छल, पहले मां को फंसाया, अब बेटी से शादी की फरमाइश
Amarpur, Banka | Nov 23, 2025 “पहले मां को इश्क़ के जाल में फंसाया — अब बेटी से शादी की फरमाइश… अमरपुर में मोहब्बत की आड़ में छल का खेल!” कहानी फिल्मों की नहीं — हकीकत की है जनाब, कभी मां के इश्क़ पर लुटा और अब बेटी पर है बेहिसाब… प्यार की आड़ में जो खेल हुआ है इस बार, अमरपुर की धरती भी रह गई है शर्मसार… अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम और धोखे की दिल दहलाने वाली कहानी उजागर हुई