मुरादाबाद: ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से परिवर्तन दी चेंज संस्था ने यातायात माह के अंतर्गत वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए
परिवर्तन "दी चेंज" संस्था ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर हनुमान मूर्ति तिराहे एवं फब्बारा चौराहे पर यातायात माह के अंतर्गत ट्रैफिक नियमों व कोहरे में होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति वाहन चालकों को किया जागरूक, जिसमें गुरु जम्भेश्वर विश्वविधालय के छात्रों ने नियम पालन कर रहे लोगों को चॉकलेट दे कर धन्यवाद् किया साथ ही साथ लोगों हेलमेट भी वितरित किए गए है।