राजसमंद: राजसमंद में ₹23 करोड़/माह के घाटे के साथ ज़हरीले अवैध बायो-डीजल कारोबार को बंद कराने की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
₹23 करोड़/माह का घाटा! राजसमंद में ज़हरीले अवैध बायो-डीजल कारोबार को बंद कराने की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। राजसमंद ज़िले में अवैध बायो-डीजल के कारोबार को लेकर ज़िले के पेट्रोल पंप डीलरों ने कड़ा रुख अपनाया है। राजसमंद पेट्रोलियम डीलर्स वेलफेयर संस्थान ने ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है कि यदि 30 नवंबर तक इस अवैध व्यापार पर रोक नहीं लगी।