गुमला: लोहरदगा रोड, कुम्हार गढ़ा के पास मारपीट, एक युवक जख्मी
Gumla, Gumla | Sep 17, 2025 गुमला सदर थाना क्षेत्र के लोहरदगा रोड स्थित कुम्हार गढ़ा के समीप में बुधवार को शाम के करीब 5:00 बजे आपसी विवाद में दोस्तों के साथ हुई नोक झोक के बीच मारपीट कर एक युवक को जख्मी का दिया।जिसकी इलाज अन्य दोस्तों के द्वारा सदर अस्पताल में लाकर कराया जा रहा है वही बताया जाता है कि युवक के सर पर गंभीर चोट लगी है और लकड़ी के डंडा से मारकर से जख्मी किया।