उन्नाव: सदर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, गैर इरादतन हत्या के प्रयास का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
Unnao, Unnao | Nov 27, 2025 दिनांक 02.08.2025 को वादी मो0 अहमद पुत्र खैराती अहमद नि0 101/42 कर्नलगंज गम्भू खान का हाता कानपुर हाल पता म0नं0- 55 भूरी देवी थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव द्वारा थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0स0- 665/2025 धारा 115(2)/118(2)/316(2)/110 बीएनएस पंजीकृत कराया गया था। आज दिनांक 27.11.2025 को प्रभारी निरीक्षक श्री चन्द्रकान्त मिश्र,उ0नि0।