नाला: केंद्रीय जांच दल के निरीक्षण की तैयारी को लेकर नाला प्रखंड में डीएसओ ने पीडीएस डीलरों के साथ की बैठक
Nala, Jamtara | Nov 8, 2025 केंद्रीय जांच दल के द्वारा होने वाली निरीक्षण की तैयारी को लेकर शनिवार अपराह्न 2 बज जिला आपूर्ति पदा0 मो0 कयूम अंसारी ने पीडीएस डीलरों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए| इस दौरान दुकानों में सूचना पट, खाद्यान्न वितरण का विवरण, पदाधिकारी का व्हाट्सएप नंबर, सहित पंजियों का अद्यतन करने तथा सभी कार्यों को जिम्मेवारी पूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया|