नाला अस्पताल में कार्यरत लेखा प्रबंधक सूरज कुमार वर्मा का असामयिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर| मालूम हो कि उनका निधन मंगलवार सुबह करीब 9 बजे टाटा नारायण अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई | बताया जाता है कि सूरज वर्मा हृदय रोग से ग्रसित थे उनका इलाज टाटा के नारायण अस्पताल में चल रहा था| बुधवार अपराह्न 4 बजे तक उनका पार्थिव शरीर नाला गोपालपुर पहुंचा|