बिंदकी: कुशारा गांव में शराब के ठेके का शटर तोड़कर चोरों ने शराब सहित ₹70,000 की चोरी की, पुलिस को दी गई सूचना
फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के कुशारा गांव में मंगलवार व बुधवार की मध्य रात को अज्ञात चोरों ने देसी शराब तथा बियर के कंपोजिट शराब ठेके का शटर तोड़ दिया। अज्ञात चोर 12 पेटी देसी पावर हाउस शराब, चार पेटी बियर अल्ट्रा मेक तथा ₹3000 की रेजगारी सहित लगभग 70000 रुपए की संपत्ति चोरी कर ले गए। बुधवार की भोर पहर लगभग 4:00 बजे चोरी की जानकारी हुई।