राजाखेड़ा: राजाखेड़ा में यूरिया संकट गहराया, एक आधार कार्ड पर मात्र एक बैग, थाने से कटी पर्ची, किसान घंटों लाइन में लगने को मजबूर
राजाखेड़ा में यूरिया संकट गहराया, एक आधार कार्ड पर मात्र एक बैग, थाने से कटी पर्ची,किसान घंटों लाइन में लगने को मजबूर धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे में यूरिया की भारी किल्लत बरकरार है। फसल के महत्वपूर्ण समय में उर्वरक न मिलने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। इस साल अतिवृष्टि की मार झेल चुके किसानों के सामने अब अच्छी पैदावार का संकट खड़ा हो गया है।