फिरोज़ाबाद: पत्नी-बच्चों से बिछड़ने का दर्द न सहन कर सका चूड़ी कारीगर, गांव बासठ में फंदे पर झूलकर दी जान
पारिवारिक कलह और बच्चों से बिछड़ने के दुख ने एक चूड़ी कारीगर की जिंदगी छीन ली। थाना दक्षिण क्षेत्र के गांव बासठ निवासी 28 वर्षीय गुरुदयाल पुत्र कुंवर सिंह ने मंगलवार रात नौ बजे करीब अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, गुरुदयाल की शादी सात साल पहले हुई थी, उसके दो छोटे बच्चे हैं। कुछ समय से पत्नी से अनबन चल रही थी वह मायके चली गई थी।