देवसर: हिंडालको महान में पान मसाला मुक्त, स्वच्छ परिसर अभियान शुरू, कर्मचारियों-अधिकारियों ने मिलकर उठाई झाड़ू
हिंडालको महान में पान मसाला मुक्त परिसर -स्वच्छ परिसर अभियान की शुरुआत जोश और जिम्मेदारी के साथ की गई। इस अभियान का उद्देश्य परिसर को तंबाकू, गुटखा और पान मसाला जैसे हानिकारक पदार्थों से पूरी तरह मुक्त करते हुए स्वच्छ, स्वस्थ और अनुशासित कार्यस्थल का निर्माण करना है।कार्यक्रम की शुरुआत कोल हैंडलिंग प्लांट से की गई जिसमें अनिल सिंह के नेतृत्व मे आयोजित हुई,