बेल्थरा रोड: मझौंवा में कॉलेज जाने के दौरान लोहे के सरिया से जानलेवा हमला, एक युवक जख्मी, साथी ने पहुंचाया अस्पताल, 4 पर मुकदमा
भीमपुरा थाना के सिकंदरापुर टिकुलिया गांव से राजनाथ पीजी कॉलेज जा रहे दोस्तों को बदमाशों ने घेर लिया और पुरानी रंजिश के कारण लोहे के सरिया से हमला कर दिया। जिससे अजय यादव 24 वर्ष को सर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही बेहोश हो गया। जबकि साथ मौजूद दोस्त सिंटू यादव ने भागकर छिप गया और अपनी जान बचाई। बाद में सिंटू यादव ने घायल अजय यादव को पास के निजी अस्पताल में