बदायूं: बदायूं के तम्बुओं के शहर मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी
Budaun, Budaun | Oct 31, 2025 बदायूं के रुहेलखंड के सुप्रसिद्ध मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में शुक्रवार को तीन बजे के आसपास मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बैलगाडी, तांगे, मोटरसाइकिलों व कारों से लगातार पहुंच रहे हैं। वही मेले की तैयारियां जोर पर है। ककोड़ा मेला में छोटे - बड़े झूले व मौत का कुंआ लगाया जा रहा है। जबकि कुछ झूले लग चुके है। वहीं गंगा घाट पर चेंजिंग रूम लग चुके हैं।