बसिया: बसिया में आयुष्मान भारत गोल्डन हेल्थ कार्ड को लेकर शिविर का आयोजन
Basia, Gumla | Nov 10, 2025 सोमवार को शाम के करीब 4:00 बजे जिला प्रशासन में जानकारी देते हुए बताया बसिया के रेफरल अस्पताल व पंचायत सचिवालय भवन बसिया में आयुष्मान भारत के गोल्डन हेल्थ कार्ड का बनाने को और ई केवाईसी करने को लेकर शिविर का आयोजन 17 नवंबर तक किया है जिस पर अधिक से अधिक लोग सम्मिलित होकर इसका लाभ उठाने की अपील की है वही बताया कि सभी राशन कार्ड धारी परिवार इसके लाभ ले सकते है