शाहगढ़: अनियमितताओं के चलते मंडी बोर्ड ने व्यापारियों पर की कार्रवाई
Shahgarh, Sagar | Nov 24, 2025 अनियमितताओं पर मंडी बोर्ड की व्यापारियों पर हुई कार्यवाही , किसानों की बड़ी परेशानी , भावांतर योजना में सोयाबीन की हो रही बंपर आवक शाहगढ़ कृषि उपज मंडी में आज सोमवार को दोपहर एक बजे से नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई , कृषि उपज मंडी में भावांतर योजना के अंतर्गत अपनी सोयाबीन की उपज लेकर पहुंचे किसान शाहगढ़ मंडी के व्यापारियों को दो घंटे तक इंतजार करते रहे ।