सोनारायठाढ़ी: दोनदिया पंचायत भवन के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में कल्होड़ गांव के 2 लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
सारवां देवघर मुख्य मार्ग कल्होड़ गांव निवासी मडू राय और सिंटू राय दोनदिया पंचायत भवन के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय ग्रामीणों के पहल पर 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को इलाज को लेकर स्पताल भेजा गया बताया गया कि ये लोग मधुपुर अपने घर आ रहे थे इसी बीच दुर्घटना के शिकार हो गए।