चारामा: भिरौद में 1 दिसम्बर को गोपाष्टमी महापर्व का भव्य आयोजन, उपमुख्यमंत्री अरुण साव होंगे मुख्य अतिथि
ब्लॉक स्तरीय यादव समाज द्वारा गोपाष्टमी महापर्व का आयोजन इस वर्ष 01 दिसम्बर, दिन सोमवार को कांकेर जिले के ग्राम भिरौद में बड़े हर्षोल्लास एवं धार्मिक वातावरण में किया जाएगा। आयोजन में क्षेत्र के देवी-देवताओं की उपस्थिति के साथ राउत नाचा नर्तक दलों द्वारा पारंपरिक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेंगे।