पखांजूर: नशे के सौदागर बिनु बड़ाई को नहीं है कानून का डर, फिर से पत्रकार को जान से मारने की दी धमकी, थाने में शिकायत दर्ज
मामला जिले के पखांजूर का है जहाँ अपने आप को डॉन कहने वाले और नशे के सौदागर बिनु बड़ाई ने पहले पत्रकार से मारपीट की फिर जान से मारने की धमकी दी थी जिसका शिकायत थाने में किया गया था जिसके बाद फिर बिनु बड़ाई ने पत्रकार की स्कूटी रोककर पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी सोचिए अगर पत्रकार ही सुरक्षित नही तो आम जनता का क्या होगा।