डौण्डीलोहारा: अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक की मौके पर हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल, परिजनों ने की रिपोर्ट
ग्राम लिम्हाटोला व अवारीनाला के मध्य तालाब के पास मेन रोड में एक्सीडेंट होने से एक लडका का मृत्यु हो गया है, एक लडका घायल अवस्था में पडा है, मोटर सायकल के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, सूचना पाकर मैं और निलेश कुमार रावटे का बडा भाई मनीष कुमार रावटे एवं अन्य लोग मौके पर ग्राम लिम्हाटोला तालाब के पास पहुंचे।