चाईबासा: नीमडीह पंचायत में 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम में मंत्री दीपक बिरुआ शामिल
शिविर मे मंत्री दीपक बिरुआ ने राज्य विधवा सम्मान पेंशन, जन्म प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, के साथ महिला आजीविका हेतु सखी मंडली को क्रेडिट लीकेज का सांकेतिक चेक प्रदान किया, इस अवसर पर उन्होंने कहा यह कार्यक्रम के माध्यम से सभी को योजनाओं का लाभ पहुंचना मकसद है ताकि कोई वंचित न रह सके, शिविर मे परियोजना निदेशक जयदीप तिग्गा, विडिओ अमिताभ भगत मुखिया सुमित्रा देमौजूद