खुडैल: इंदौर वन मंडल क्षेत्र में शिकारी द्वारा तेंदुए की हत्या, पंजे और दांत काटे
Khudel, Indore | Dec 1, 2025 वन मंडल अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने सोमवार 4 बजे जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम गढ़ी में सड़क किनारे तेंदुए का शौक पड़ा मिला वही क्लचर वायर का फंदा भी मिल गया शरीर पर भी प्रेशर वायर का टुकड़ा मिला डॉक्टर ने पाया कि खून का प्रभाव रुकने से तेंदुए की मौत हुई फंदा भी शरीर पर कसा हुआ था डॉक्टर के मुताबिक शव देखने पर लगता है कि तेंदुआ ने जान बचाने के लिए काफी संघर्