जामा: सिलांदा गांव के बांध टोला में एक सप्ताह से अंधेरे में ग्रामीण, विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर
Jama, Dumka | Nov 25, 2025 जामा प्रखंड के आसनजोर पंचायत के सिलांदा गांव बांध टोला में ग्रामीण अंधेरे में रहने को एक सप्ताह से मजबूर हैं। ग्रामीणों द्वारा पत्रकार को मंगलवार 7 बजे जानकारी दी गई। एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब है।सूचना बिजली मिस्त्री को दिया गया लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर ठीक नहीं हुआ। आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ट्रांसफार्मर ठीक करवाने की मांग की गई।