डलमऊ: डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव में छेड़खानी करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
बृहस्पतिवार को समय लगभग 5 बजे डलमऊ कोतवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की से लगभग दो महीने तक छेड़खानी करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि कक्षा 8 में पढ़ने वाली नाबालिग रोजाना स्कूल जाती है, इसी दौरान गांव का ही युवक रास्ते में रोककर उससे छेड़खानी करता था।