लखनादौन: ग्राम रहलोन के किसान ने सुनाई आपबीती, रसूखदारों ने किया ज़मीन पर कब्ज़ा
लखनादौन विकासखंड के धूमा थाना अंतर्गत ग्राम रहलोन के रहने वाले एक किसान ने अपनी आपबीती सुनाते हुए हमसे बताया हैकि, वन भूमि में काबिज होकर काश्तकारी कर रहा है। किंतु ग्राम के ही रसूखदार ने उसके खेत पर कब्जा कर लिया है।