सुवासरा: सुवासरा थाने में भू-माफिया से प्रताड़ित व्यक्ति ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया
सुवासरा थाने में जाकर भू माफिया से प्रताड़ित हुए व्यक्ति द्वारा भू माफिया अमजद के खिलाफ जाकर थाने में भूमि विक्रय करने पर की गई धोखाधड़ी को लेकर आवेदक बसई के रहने वाले के द्वारा भूमि को लेकर की गई धोखाधड़ी में थाने में पहुंचकर,धारा 420 के साथ ही कई धाराओं में धोखाधड़ी को लेकर मामला दर्ज करवाया।आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज ।