गभाना: पिसावा पुलिस ने दो बदमाशों को लूट की बाइक व तमंचा के साथ किया गिरफ्तार, स्वर्णकार की दुकान लूटने के फिराक में थे
पिसावा थाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव सहजपुरा में मंगलवार रात्रि में दो शातिर बदमाशों को दबोच लिया है। मामला तब सामने आया जब गांव के एक होटल पर खाना खाने आए दो युवकों के पास अवैध हथियार होने की सूचना होटल मालिक को मिली। उसने तुरंत पीआरवी को खबर दी। पुलिस के पहुंचने से पहले एक युवक मौके से भाग निकला, जबकि ग्रामीणों की मदद से दूसरे आरोपी को पकड़ लिया गया।