महुआ टांड़ में आग तपाने के क्रम में शॉल में आग लगने से महुआ टांड़ निवासी 52 से मीना देवी गंभीर रूप से झुलस गई। उसके चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण जमा हुए और आग बुझाई लेकिन महिला का शरीर 60% जल गया। तत्काल परिजन उसे महुआ टांड़ अस्पताल ले गए। जहां इलाज से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक आग तपाने के क्रम में शॉल में आग लग गई।