चम्पावत: दुग्ध समिति चौड़ासेठी में जनता मिलन की शिकायतों का त्वरित निस्तारण, मूल्य निर्धारण पर बैठक हुई
दुग्ध समिति चौड़ासेठी परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की । बैठक का उद्देश्य दूध की खरीद, गुणवत्ता एवं मूल्य निर्धारण से संबंधित कृषक बंधुओं की समस्याओं का मौके पर समाधान सुनिश्चित करना था। बैठक के दौरान समिति द्वारा खरीदे जा रहे दूध की गुणवत्ता का परीक्षण किसानों की उपस्थिति में किया गया।