फरीदाबाद: फरीदाबाद खेड़ी कला सबडिवीजन में HSEB वर्कर यूनियन ने बिजली कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर एसडीओ से मुलाकात की
फरीदाबाद 17 सितम्बर, आज दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम नहरपार ग्रेटर फरीदाबाद की सब डिवीजन खेड़ी कलां में बिजली कर्मचारियों की धरातलीय समस्याओं को जानने व उनका निपटान हेतु आदि को लेकर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन का प्रतिनिधि मंडल सब यूनिट खेड़ी कलां के प्रधान परवीन नागर एवं सब यूनिट के सचिव पंकज खलेरी की मौजूदगी में एसडीओ सुनील चावला से रूब