रुधौली: रुधौली थाने की पुलिस ने तहसील मोड कस्बा रूधौली से 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Rudhauli, Basti | Nov 27, 2025 रुधौली थाने की पुलिस ने तहसील मोड कस्बा रूधौली से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ध्रुवचन्द व घनश्याम के खिलाफ पहले ही सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आज उनकी गिरफ्तारी करते हुए कई कार्वय पूरा करने वाले के लिए भेज दिया गया है।