जशपुर: फरसाबहार के एसडीएम ने 870 बोरे (लगभग 400 क्विंटल) अवैध धान जप्त कर भंडारण पर कड़ा शिकंजा किया
जशपुर जिले में अवैध धान भंडारण के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत फरसाबहार एसडीएम ने ग्राम पंडरीपानी में बड़ी कार्रवाई की है। औचक निरीक्षण में दो स्थानों पर कुल 870 बोरे, लगभग 400 क्विंटल धान बिना किसी वैध दस्तावेज के संग्रहित पाया गया। जशपुर जनसंपर्क से रविवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि यह धान किसी भी पंजीकृत