रादौर: जठलाना थाना क्षेत्र के एक गाँव से 22 वर्षीय युवती लापता, मामला दर्ज
जठलाना क्षेत्र के एक गांव से 22 वर्षीय युवती घर से अचानक लापता हो गई। परिजनों ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। शाम पांच बजे जठलाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में युवती के पिता ने बताया कि उसकी बेटी कक्षा 12वीं तक पढ़ी हुई है, जो अब घर पर ही रहती थी। सुबह करीब 11 बजे वह घर से अचानक कहीं चली गई।जिसके बाद उन्होंने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया।