भराड़ी: पेड़ से गिरी महिला की हुई मौत
घुमारवीं उपमंण्डल के अंतर्गत आने वाले गांव लींग डाकघर तडौंन की एक महिला की पेड़ पर से गिरकर मौत हो गई। मृतिका की पहचान कौशल्या पत्नी परशराम की एक दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतिका रविवार देर शाम को पशुओं के लिए चारा लाने के लिए जंगल गई हुई थीं। जब वह पशुओं के लिए पेड़ से चारा काट रही थी तो अचानक पेड़ से नीचे गिर गईं, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।