फूलिया कलां: अरवड़ चौकी के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर फायरिंग के मामले में फरार 25 हजार के इनामी आरोपी को किया गया गिरफ्तार
फूलियाकलां थाना सर्किल के अरवड़ चौकी के पास नाकाबंदी के दौरान मादक पदार्थ तस्करी व फायरिंग मामले में फूलियाकलां पुलिस व पण्डेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई। पुलिस ने अवैध गतिविधियों और मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता अर्जित की है। यह वही आरोपी है जिसने कुछ माह पूर्व पुलिस पर फायरिंग कर दी थी और तब से फरार चल रहा था।