विष्णुगढ़: बक्सपुरा, करगालो, सारूकुदर, खरना और विष्णुगढ पंचायत में ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ शिविर का आयोजन
विष्णुगढ। ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत विष्णुगढ प्रखंड की बक्सपुरा, करगालो, सारूकुदर, खरना और विष्णुगढ पंचायत में गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत भवन परिसरों में आयोजित शिविरों की अध्यक्षता स्थानीय मुखियाओं ने की। शिविरों में स्वास्थ्य, मनरेगा, कृषि आदि विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों में ग्रामीणों की भीड उमडी।