सुंदर नगर: विद्युत अनुभाग पुंघडू के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 12 और 15 नवंबर को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
विद्युत उपमंडल सुंदरनगर के सहायक अभियंता ई.राजन गौर ने मंगलवार शाम 4 बजे बताया कि विद्युत अनुभाग पुंघडु में एचटी लाईन की आवश्यक मरम्मत कार्य 12 और 15 नवंबर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक पुंघ, पात्थर, थला, रिड़ा, ठाठर, कालीबाड़ी, पुंघड़ु, हवाणी, बेछना, सिहली, बंगलू, आरन कोठी, गिरिनाल आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।