उजियारपुर: उजियारपुर में चुनाव के बाद भी तस्वीर धुंधली, किसी भी पार्टी के पक्ष में खुलकर नहीं आ रहा परिणाम
उजियारपुर में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है लेकिन प्रत्याशियों की परेशानी अभी भी बरकरार है ।बताया जाता है कि वोटरों की चुप्पी के कारण अब तक प्रत्याशी अपने आप को इत्मीनान नहीं कर पा रहे हैं कि किसके सर जीत का सेहरा सजेगा।